नई दिल्ली: Siddarth Kaul Retirement News: Champions Trophy 2025 के आयोजन को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम इंडिया के लिए साल 2019 में आखिरी मैच खेलने वाले दिग्गज क्रिकेटर और विराट कोहली के साथी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें कि सिद्धार्थ कौल ने विराट कोहली की कप्तानी में साल 2008 में भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी खेला था और इस साल भारत चैंपियन भी बना था। सिद्धार्थ कौल ने भारत के लिए 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले थे।
Siddarth Kaul Retirement News: मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ कौल लंबे समय से टीम इंडिय से बाहर चल रहे थे। सिद्धार्थ आखिरी बार साल 27 फरवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा थे। जबकि उन्होंने साल भर पहले ही यानि 29 जून 2018 को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था। । वहीं पहला वनडे मैच उन्होंने 12 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जबकि आखिरी वनडे मैच 25 सितंबर 2018 को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। इसके बाद से सिद्धार्थ को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली।
सिद्धार्थ कौल के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 88 फर्स्ट क्लास मैचों में 297 विकेट लिए थे। एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट रहा था जबकि एक मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 81 रन देकर 8 विकेट रहा था। कौल ने 111 लिस्ट ए मैचों में 199 विकेट चटकाए थे और इसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 39 रन देकर 6 विकेट रहा था जबकि उन्होंने 145 टी20 मैचों में 142 विकेट लिए जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर 5 विकेट रहा। कौल ने इन तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 678 विकेट लिए।
कौल ने आईपीएल में भी खेला और कई टीमों की हिस्सा रहे जिसमें हैदराबाद और आरसीबी भी शामिल हैं। आरसीबी के साथ वो 2022 में जुड़े थे और 2023 तक इस टीम के लिए खेले। आरसीबी ने उन्हें 2022 में 75 लाख रुपये में खरीदा था। इससे पहले वो 2018 से 2021 तक हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे और इस टीम ने उन्हें 3.80 करोड़ में खरीदा था। कौल ने आईपीएल में 55 मैचों में 58 विकेट हासिल किए थे। इस बीच आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 42 रन पर आउट कर दिया जो इस टीम का टेस्ट क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर रहा।
When I was a child playing cricket in the fields in Punjab, I had one dream. A dream to represent my country. In 2018, by Gods grace, I received my India Cap Number 75 in the T20i team and Cap Number 221 in the ODI team.
The time has now come to call time on my career in India… pic.twitter.com/XiNQ0NBqou
— Siddharthh Kaul (@iamsidkaul) November 28, 2024
ENG vs NZ : जो रुट ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड,…
1 hour ago