कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे किये |

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे किये

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे किये

:   Modified Date:  October 18, 2024 / 05:14 PM IST, Published Date : October 18, 2024/5:14 pm IST

बेंगलुरु, 18 अक्टूबर (भाषा) स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच के तीसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बन गए।

इस तरह कोहली ने अपने शानदार करियर में एक और उपलब्धि हासिल की। अब वह सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265) और सुनील गावस्कर (10122) जैसे दिग्गजों की जमात में शामिल हो गए हैं।

पर वह इन खिलाड़ियों में इस उपलब्धि तक काफी धीमी गति से पहुंचे क्योंकि इसके लिए उन्होंने 197 पारियां खेली।

पैंतीस साल के कोहली ने भारत की दूसरी पारी में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद यह कारनामा हासिल किया।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली पहली पारी में नौ गेंद में बिना रन जोड़े आउट हो गए थे और भारत 46 रन पर ऑल आउट हो गया था।

बांग्लादेश के खिलाफ हाल में टेस्ट श्रृंखला में कोहली सिर्फ 594 पारियों में 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)