नई दिल्लीः विराट कोहली के टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद क्रिकेट के जानकारों की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसके साथ ही नए कप्तान के नाम को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है। इसी बीच कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
read more : जबलपुर में शंकरशाह-रघुनाथ शाह के बंदी गृह में बनेगा भव्य स्मारक, गृहमंत्री अमित शाह ने किया भूमिपूजन
राजकुमार शर्मा ने कहा है कि आने वाले समय में कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं। हालांकि बतौर बल्लेबाज वह टीम के साथ जुड़े रह सकते है। आने वाले समय में बेहतर प्रर्दशन के लिए यही सही साबित होगा।
read more : प्रदेश कार्यालय में भाजपा की बैठक शुरू, सरकार से रखी जाएगी व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग
राजकुमार ने कहा कि वह टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। आईसीसी टूर्नामेंटों में उनका रिकॉर्ड बेहतर है। ‘जहां तक आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाने की बात है तो मुझे नहीं लगता है कि ये इतना बड़ा टैग है, आप उनके रिकॉर्ड को देखें. वह सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।
read more : होटल में ठहरे युवक-युवती से मारपीट करने, रिश्वत लेने के आरोप में 3 पुलिसकर्मी निलंबित
गौरतलब है कि कोहली ने 45 टी20आई मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. इसमें से 27 में जीत मिली है। इसके अलावा टेस्ट और वनडे में भी उनका रिकॉर्ड बेहतर है।