Kohli second batsman in the world to do score 16k runs in white-ball cricket

कोहली ने की सचिन की बराबरी, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया दूसरे बल्लेबाज

कोहली ने की सचिन की बराबरी, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया दूसरे बल्लेबाज : Virat Kohli becomes second player to score 16,000 runs in white-ball cricket

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: September 26, 2022 12:01 pm IST

नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हमेशा अपनी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में रहते है। उन्होंने अपने पूरे करियर में ढेर सारे कीर्तिमान रचे। कई बार वे दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज भी बने। टीम इंडिया की कप्तानी संबालने से पहले तो वे रन मशीन कहलाते थे। लंबे लंबे शॉट्स खेलकर विरोधी टीम की धज्जियां उड़ाने में कोहली माहिर है। हालांकि पिछले कुछ सालों में उनकी बल्लेबाजी में गिरावट देखी गई है लेकिन वो बढ़ती उम्र के चलते हर खिलाड़ी के लिए स्वाभाविक है।

यह भी पढ़े :  5वीं और 8वीं क्लास के बच्चों के लिए खुशखबरी! नहीं भरना पड़ेगी बोर्ड एग्जाम की फीस, विभाग ने जारी किया आदेश

खैर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी – 20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया। टीम इंडिया ने 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को मात दी। विराट कोहली रविवार को सफेद गेंद वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16,000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। कोहली हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे। उन्होंने 48 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 रन बनाए।

यह भी पढ़े :  सिंधिया की तरह भाजपा में होगी ’पायलट’ के प्लेन की लैंडिंग…राजस्थान में होगा खेला…? बन सकती है भाजपा की सरकार 

कोहली ने कोहली के टी20ई और एकदिवसीय प्रारूप में 16,004 रन हैं। ये रन सफेद गेंद वाले क्रिकेट में 369 मैचों में 352 पारियों में 55.95 की औसत से आए हैं। उनके नाम सफेद गेंद वाले क्रिकेट में 44 शतक और 97 अर्धशतक भी हैं। कोहली सफेद गेंद वाले क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। सफेद गेंद वाले क्रिकेट में 16,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं।

 
Flowers