विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, बने सबसे तेजी से 23000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी |Virat Kohli becomes fastest batsman to score 23,000 international runs

विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, बने सबसे तेजी से 23000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड! Virat Kohli becomes fastest batsman to score 23,000 international runs

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: September 2, 2021 8:27 pm IST

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली गुरूवार को सबसे तेजी से 23000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन अपने कैरियर की 490वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया ।

Read More: अब बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हो सकेंगे भक्त, मंदिर प्रबंध समिति ने लिया फैसला

भारतीय कप्तान को ओली रॉबिनसन ने 50 के स्कोर पर आउट कर दिया जो टेस्ट क्रिकेट में उनका 27वां अर्धशतक था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं । उनके बाद कुमार संगकारा ( 28016) और रिकी पोंटिंग ( 27483) का नंबर है ।

Read More: शिक्षक दिवस पर प्रदेश के 54 शिक्षक होंगे राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित, प्रदेश के महान साहित्यकारों के नाम पर मिलेगा पुरस्कार

कोहली सातवें नंबर पर है जबकि छठे नंबर पर राहुल द्रविड़ (24208) हैं । 32 वर्ष के कोहली ने तीनों प्रारूपों में 50 से अधिक की औसत से रन बनाये हैं ।उन्होंने 96 टेस्ट में 13646 रन बनाये हैं जबकि 254 वनडे में 13061 रन उनके नाम हैं ।।वह 89 टी20 मैचों में 2272 रन बना चुके हैं ।

Read More: HIV पॉजिटिव निकली लुटेरी दुल्हन, 8 लोगों से शादी कर लगा चुकी है चूना, जानिए पूरा मामला

 
Flowers