Publish Date - January 12, 2025 / 10:41 AM IST,
Updated On - January 12, 2025 / 10:41 AM IST
नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक की खबरें बेहद सुर्खियों में है। दोनों के करीबी शख्स ने देश की नामी मीडिया संस्थान को जानकारी देते हुए बताया कि चहल और धनश्री वर्मा का तलाक होना तय है, दोनों के रिश्तों में खटास आ चुकी है। लेकिन इस बीच उर्फी जावेद ने मामले में एंट्री कर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर ऐसी बात कह दी है कि बवाल मच सकता है।
दरअसल उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया है इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिसमें धनश्री पर युजवेंद्र चहल की लाइफ बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उर्फी ने लिखा, हर बार जब किसी क्रिकेटर का ब्रेकअप हो रहा है या फिर तलाक हो रहा है, हमेशा महिला को ही ब्लेम किया जाता है क्योंकि हमारे लिए क्रिकेटर ही हीरो हैं। किसी को कोई आइडिया नहीं है कि नताशा और हार्दिक के केस में क्या हुआ, लेकिन जाहिर सी बात है महिला की ही गलती बताई जाएगी। ओह और उस वक्त को कैसे भूल सकते हैं जब विराट की परफॉर्मेंस खराब होने पर अनुष्का को ब्लेम किया गया। उर्फी ने आगे लिखा, ‘बस हमेशा हर आदमी के एक्शन के लिए महिला को ही ब्लेम किया जाता है। ये सब बड़े आदमी हैं जो अपने दिमाग से काम करते थे और वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं।’
बता दें कि चहल से तलाक की खबरों के बीच कई लोगों ने धनश्री वर्मा पर आरोप लगाया था। दोनों के रिश्तों में खटास को लेकर धनश्री वर्मा को जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद धनश्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। धनश्री ने सोशल मीडिया पर लिखा था, पिछले कुछ दिन मेरे और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। बिना फैक्ट्स चेक किए मेरे करैक्टर को खराब बताया गया है। मेरे रेपुटेशन को खराब किया जा रहा है और मेरे इतने साल की मेहनत से मैंने जो नाम बनाया है उसे खराब किया जा रहा है। मेरी चुप्पी को मेरी कजमोरी मत समझना, वो मेरी तकत है। सच्चाई हमेशा बिना जस्टिफिकेशन के खड़ी रहती है।
"युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें क्यों चर्चा में हैं?"
तलाक की खबरें इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उनके रिश्ते में खटास की खबरें सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के बारे में कई तरह के दावे और आरोप लगाए जा रहे हैं।
. "उर्फी जावेद ने चहल और धनश्री के मामले में क्या कहा?"
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि जब भी किसी क्रिकेटर का ब्रेकअप या तलाक होता है, महिला को ही दोषी ठहराया जाता है। उन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मामले का उदाहरण भी दिया।
"धनश्री वर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया दी?"
धनश्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाए जा रहे हैं और बिना तथ्यों के उनकी छवि खराब की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी चुप्पी को कमजोरी न समझा जाए।
"क्या चहल और धनश्री ने तलाक की पुष्टि की है?"
अब तक युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने तलाक की खबरों की पुष्टि या खंडन नहीं किया है। दोनों ने सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है।
"क्या चहल और धनश्री के मामले में अन्य क्रिकेटर्स का भी जिक्र हुआ है?"
हां, उर्फी जावेद ने हार्दिक पांड्या और नताशा, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के उदाहरण देकर बताया कि ऐसे मामलों में अक्सर महिलाओं को ही दोषी ठहराया जाता है।