क्वींस पार्क: भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपना 29वां शतक पूरा किया। (Virat Kohli 29th Test Century Today Video) भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं। इस तरह कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन के रिकार्ड की बराबर कर ली हैं।
#INDvsWI भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपना 29वां शतक पूरा किया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं।
फोटो सौजन्य: BCCI pic.twitter.com/0079wXGClw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2023
गिप्पी ग्रेवाल की कैरी ऑन जट्टा 3 ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली पहली पंजाबी फिल्म…
विराट कोहली ने टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। ब्रैडमैन ने भी 29 शतक ही जमाए थे। दुनिया में कुल 15 बल्लेबाजों ने ही इससे ज्यादा शतक जमाए हैं। सचिन तेंदुलकर 51 टेस्ट शतक के साथ पहले स्थान पर हैं।
विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 76 शतक जमा चुके हैं। उन्होंने 29 टेस्ट शतकों के अलावा वनडे में 46 और टी-20 इंटरनेशनल में 1 शतक जमाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100 शतक) ने ही जमाया है।
विराट ने 55 महीने के बाद विदेश में कोई टेस्ट शतक जमाया है। विदेशी जमीन पर इससे पहले उनका आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में आया था।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अच्छे गुणों के बावजूद आनंद फिडे में पद के लायक…
9 hours ago