…. अमनप्रीत सिंह….
पेरिस, पांच अगस्त (भाषा) स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को सोमवार को पेरिस ओलंपिक में कड़ा ड्रा मिला जिसमें 50 किग्रा में उनके सामने मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और चार बार की विश्व चैंपियन युई सुसाकी की चुनौती होगी।
सुसाकी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी तक एक भी हार का सामना नहीं किया है।
विनेश के लिए पहला राउंड पार करना कठिन काम होगा, क्योंकि उनका मुकाबला जापान की उस खिलाड़ी से है, जिसने तोक्यो खेलों में एक भी अंक गंवाए बिना स्वर्ण पदक जीता था।
विनेश के लिए यह हालांकि अच्छा भी हो सकता है क्योंकि सुसाकी फाइनल में पहुंचने की दावेदार है और ऐसी स्थिति विनेश के लिए रेपेचेज का रास्ता खोल सकती है।
विनेश अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही हैं लेकिन वह पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश करेंगी। इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थी।
———
चोटिल निशा दहिया को कलाई की स्कैन के लिए ले जाया गया।
महिलाओं के 68 किग्रा वर्ग में यूक्रेन की पहलवान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद निशा दहिया को उत्तर कोरिया की सोल गम पाक के खिलाफ दायें हाथ में गंभीर चोट लग गयी। उन्हें स्कैन के लिए खेल गांव के अंदर एक चिकित्सा सुविधा में ले जाना पड़ा।
भारत के राष्ट्रीय कोच वीरेंद्र दहिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह शत प्रतिशत जानबूझकर किया गया था, उसने जानबूझकर निशा को चोट पहुंचाई। हमने देखा था, कोरियाई कोने से एक निर्देश आया था जिसके बाद उसने कलाई की जोड़ के पास पर हमला किया। उसने निशा से पदक छीन लिया।’’
कोच ने कहा, ‘‘जिस तरह से निशा ने शुरुआत की थी, पदक उसके गले में था और उसे छीन लिया गया है। निशा रक्षण और जवाबी हमले दोनों में शानदार थी उसने एशियाई क्वालीफायर में उसी पहलवान को हराया था।’’
कोरिया की खिलाड़ी अगर फाइनल में पहुंचती है, तो निशा पदक की दौड़ में वापसी कर सकती है, लेकिन अगर उसे रेपेचेज मिलता है, तो भी चोट की सीमा तय करेगी कि वह मैट ले पाएगी या नहीं।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
8 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
9 hours ago