This Player will Replace Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav की छुट्टी करने Team India में आ रहा है धाकड़ ऑलराउंडर! बल्ले से उगलता है आग तो गेंद से उड़ देता है अच्छे-अच्छों गिल्लियां

सूर्यकुमार यादव की छुट्टी करने टीम इंडिया में आ रहा है धाकड़ खिलाड़ी! बल्ले से उगलता है ! This Player will Replace Suryakumar Yadav

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2023 / 10:53 AM IST
,
Published Date: March 22, 2023 10:53 am IST

नई दिल्लीः This Player will Replace Suryakumar Yadav  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों टीम एक एक मैच जीत चुकी है। आज होने वाले वनडे मैच में तय होगा कि सीरीज का कप किसके नाम होगा। तीसरा वनडे मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन मैच शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है, खबर है कि सूर्यकुमार यादव की जगह आज टीम में एक और धाकड़ बल्लेबाज को शामिल किया जा सकता है। ये बल्लेबाज भी शतकवीर के नाम से मशहूर है। खास बात यह है कि ये खिलाड़ी भारत के लिए विश्वकप भी खेल चुका है।

Read More: कार्यक्रम में महिलाओं के साथ थिरकते दिखीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सामने आया वीडियो 

This Player will Replace Suryakumar Yadav  मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे और टी20 में प्रतिनिधित्व कर चुके तमिलनाडु के हरफनमौला खिलाड़ी ने अपनी बेमिसाल बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। हालांकि विजय शंकर को भारतीय टीम से ड्रॉप हुए भी 4 साल हो गए हैं। शंकर साल 2019 में वह भारत के लिए वनडे वर्ल्डकप भी खेल चुके हैं। हाल ही में शंकर ने रणजी ट्रॉफी में लगातार 3 शतक जड़कर कोहराम मचा दिया, जिसके चलते वह सुखिऱ्यों में है।

Read More: जान बचाने के लिए लोवर पहनकर ही कमरे से भागे कांग्रेस सांसद दीपक बैज, भूकंप के झटके के बाद मचा हड़कंप, देखिए वीडियो

विजय शंकर ने रणजी की पिछली तीन पारियों में छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुई 3 शतक जड़े हैं। पहले उन्होंने असम के खिलाफ ग्रुप बी के मुकाबले में 187 गेंदों पर 112 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने मुंबई के खिलाफ 103 और महाराष्ट्र के खिलाफ 107 रनों की गज़ब की पारी खेली है। शंकर ने अपने इन शतकों के ज़रिए एक बार फिर कहीं न कहीं सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

Read More: World Cup 2023 Schedule: हो गया वर्ल्ड कप के तारीखों का ऐलान, यहां होगा फाइनल मैच! BCCI ने दिए संकेत

इसके अलावा बात करें विजय शंकर के अंतरराष्ट्रीय करियर की तो, उन्होंने भारत के लिए 2019 में कुल 12 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 31.9 की औसत से 223 और 25.2 की औसत से 101 रन बनाए हैं। बहरहाल, वनडे में उन्होंने 4 और ज्20प् में 5 विकेट झटके हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers