Haris Rauf Fight with Fan: नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों की मुश्किल कम ही नहीं हो रही है। फैन की हूटिंग से परेशान पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी आजम खान ने हाल ही में अमेरिका के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद फैंस से भिड़ गए। वहीं अब टीम के तूफानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का भी वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे बहस के दौरान अपना आपा खो बैठे।
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में हारिस रऊफ पाकिस्तानी फैन के एक समूह से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें उन्होंने भारतीय समझ लिया था। हारिस ने बाद में स्पष्ट किया कि अमेरिका में लोगों के उस समूह के साथ बहस के दौरान उन्हें अपना आपा क्यों खोना पड़ा। बता दें कि वह अमेरिका की सड़कों पर फैन से तूतू-मैंमैं करते नजर आए। वीडियो में उनकी बीवी मुजना मसूद मलिक भी दिख रही हैं, जो उन्हें रोकने के लिए पूरी जान लगा देती हैं, लेकिन तेज गेंदबाजी हाथ छुड़ाकर फैन से लड़ने पहुंच जाता है। यही नहीं, अपने ही फैन को रऊफ इंडियन होने का आरोप भी लगाते हैं।
Haris Rauf Fight with Fan: दरअसल, पाकिस्तान टीम टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में जगह बनाने से चूक गई। उसे अमेरिका और भारत से हार का सामना करना पड़ा था। दो हार के बाद उसका सुपर-8 में पहुंचना मुश्किल हो गया था और बाद में अमेरिका ने कमाल करते हुए भारत के साथ ग्रुप-ए से टॉप-8 टीमों में एंट्री मारी। टीम के बाहर होने के बाद उसके चाहने वालों, पूर्व क्रिकेटरों और बोर्ड में गुस्सा है। यही वजह है कि उसके खिलाड़ी जहां मिल जाते हैं फैंस अपना गुस्सा उतारने में देर नहीं लगाते।
Haris Rauf Fight
His wife tried to stop her.
Haris- Ye indian ho hoga
Guy- Pakistani hu @GaurangBhardwa1 pic.twitter.com/kGzvotDeiA— Maghdhira (@bsushant__) June 18, 2024
कार्लसन ने हमारे लिए कोई विकल्प नहीं छोड़ा: आनंद
6 hours ago