टोक्यो, पांच अगस्त (एपी) जर्मनी के फ्लोरियन वेलब्रोक ने पूल में कांस्य पदक के बाद गुरुवार को यहां तोक्यो ओलंपिक की पुरुष 10 किमी मैराथन तैराकी का स्वर्ण पदक जीता।
पढ़ें- भारत की दमदार शुरुआत, विनेश फोगाट ने रेसलर सोफिया मैग्डालेना को 7-1 से हराया
वेलब्रोक ने एक घंटे 48 मिनट और 33.7 सेकेंड के समय के साथ 25.3 सेकेंड की बढ़त से सोने का तमगा अपने नाम किया।
पढ़ें- आज से 9वीं और 10वीं के स्कूल 50 फीसदी के साथ खुलेंगे.. 12वीं की कोचिंग क्लासेस भी होंगी शुरू
बीजिंग 2008 खेलों में इस स्पर्धा को शामिल किए जाने के बाद यह जीत का सबसे बड़ा अंतर है। वेलब्रोक ने इससे पहले 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता था।
पढ़ें- आज से फिर शुरू होगा वैक्सीनेशन, राजधानी में 96 और पूरे जिले के 220 सेंटर्स पर होगा टीकाकरण
रासोवस्की ने एक घंटा 48 मिनट 59 सेकेंड के साथ रजत जबकि इटली के ग्रेगोरियो पालट्रिनेरी ने एक घंटा 49 मिनट 1.1 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)