नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) उपासना यादव की शतकीय पारी से नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने रविवार को यहां महिला दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के फाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टारज को 10 रन से शिकस्त देकर इस लीग का पहला खिताब अपने नाम किया।
उपासना टूर्नामेंट के इतिहास में शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गयी। उनकी 67 गेंदों में नाबाद 114 रन की पारी ने टीम को तीन विकेट पर 179 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
इसके जवाब में, सुपरस्टारज के लिए तनीषा सिंह ने 40 गेंद में 72 रन की आक्रामक पारी खेली लेकिन स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने टीम को आठ विकेट पर 169 रन पर रोक दिया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारतीय महिला टीम के पांच विकेट पर 435 रन, वनडे…
2 hours ago