पुणे, 19 दिसंबर (भाषा) यूपी योद्धाज ने बृहस्पतिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मुकाबले में दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए गुजरात जायंट्स को 59-23 से शिकस्त दी।
गगन गौड़ा ने 19 अंक जबकि भवानी राजपूत ने सुपर 10 और सुमित ने हाई 5 अंक जुटाये जिससे यूपी योद्धाज की टीम की आठ मैच में अजेय लय जारी है।
इस जीत से यूपी योद्धाज की शीर्ष दो स्थान पर रहने की उम्मीद प्रबल हो गई है।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एसओजीएफ ने मेजर ध्यानचंद छात्रवृत्ति की घोषणा की
23 mins agoरिचा और स्मृति के अर्धशतक, भारत ने चार विकेट पर…
41 mins agoपिता ने कहा अश्विन का अपमान हो रहा था, ऑफ…
2 hours ago