यूपी योद्धाज को रोमांचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हराया |

यूपी योद्धाज को रोमांचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हराया

यूपी योद्धाज को रोमांचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हराया

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 10:30 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 10:30 pm IST

हैदराबाद, पांच नवंबर (भाषा) जयपुर पिंक पैंथर्स ने आखिरी 10 मिनट में शानदार खेल के दम पर मंगलवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में यूपी योद्धाज को 33-30 के अंतर मात दी।

जयपुर की टीम मैच के शुरुआती 30 मिनट में पिछड़ रही थी लेकिन उसने अपना संयम नहीं खोया।

जयपुर की यह छह मैचों तीसरी जीत है जबकि यूपी को सात मैचों में चौथी हार मिली।

जयपुर की टीम के लिए नीरज नरवाल (नौ अंक) के अलावा डिफेंस में रेजामीरबघेरी ( पांच अंक), सुरजीत सिंह (पांच अंक) और अंकुश (तीन अंक) की अहम भूमिका रही। अनुभवी अर्जुन देसवाल (पांच अंक) ने इस मैच में अपने 1000 टैकल प्वाइंट पूरे किए।

यूपी के लिए भरत ने रेड में सात जबकि डिफेंस में हितेश और सुमित ने पांच-पांच अंक जुटाए।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers