राउरकेला, 30 दिसंबर (भाषा) केन रसेल के दो गोल से यूपी रुद्रास ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सोमवार को यहां हॉकी इंडिया लीग में वेदांता कलिंगा लांसर्स को 3-1 से हराकर पहली जीत दर्ज की।
एनरिक गोंजालेज ने कलिंगा लांसर्स को 13वें मिनट में मैदानी गोल दागकर बढ़त दिलाई।
केन रसेल ने 45वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर स्कोर 1-1 किया जिसके बाद सुदीप चिरमाको ने 50वें मिनट में यूपी रुद्रास को 2-1 से आगे कर दिया।
रसेल ने मैच के अंतिम मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर एक और गोल दागकर यूपी रुद्रास की 3-1 से जीत सुनिश्चित की।
भाषा सुधीर पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अच्छे गुणों के बावजूद आनंद फिडे में पद के लायक…
2 hours ago