नोएडा, 10 नवंबर (भाषा) अजित चौहान और रोहित राघव के चमकदार प्रदर्शन से यू मुम्बा ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नोएडा चरण में हुए रोमाचंक मैच में यूपी योद्धाज को 35-33 से शिकस्त दी।
अजीत चौहान और रोहित राघव ने आठ आठ अंक बनाये जिससे भरत हुड्डा का सुपर 10 का साहसिक प्रयास भी नाकाम हो गया।
यू मुम्बा ने धीमी शुरूआत की लेकिन पहले हाफ में अच्छी वापसी की और पहले हाफ में 17-16 से एक अंक की बढ़त कायम रखी।
हालांकि दूसरे हाफ में यूपी योद्धाज ने वापसी करने की कोशिश की। पर अंत में पीकेएल के दूसरे चरण की चैम्पियन यू मुम्बा विजयी रही।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खेल खबर पुरस्कार
3 hours ago