दूसरे युवा टेस्ट में भारत अंडर-19 टीम बड़े स्कोर की ओर |

दूसरे युवा टेस्ट में भारत अंडर-19 टीम बड़े स्कोर की ओर

दूसरे युवा टेस्ट में भारत अंडर-19 टीम बड़े स्कोर की ओर

:   Modified Date:  October 7, 2024 / 06:09 PM IST, Published Date : October 7, 2024/6:09 pm IST

चेन्नई, सात अक्टूबर (भाषा) नित्य पंड्या के 94 रन की बदौलत भारतीय अंडर-19 टीम ने सोमवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे युवा टेस्ट के शुरुआती दिन पहली पारी में पांच विकेट पर 316 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की।

पंड्या सोमवार को अर्धशतक जड़ने वाले भारत के चार खिलाड़ियों में शामिल रहे। वह छह रन से शतक से चूक गए। पंड्या ने 135 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके मारे।

पंड्या के अलावा केपी कार्तिकेय (71), कप्तान सोहम पटवर्धन (नाबाद 61) और निखिल कुमार (61) ने भी अर्धशतक जड़े। दिन का खेल खत्म होने पर हर्षवंश पंगालिया सात रन बनाकर कप्तान सोहम का साथ निभा रहे थे।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मेजबान टीम ने दूसरे ओवर में ही वैभव सूर्यवंशी (03) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने हैरी होएक्स्ट्रा (29 रन पर दो विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स ली यंग को कैच थमाया।

सलामी बल्लेबाजी विहान मल्होत्रा 75 गेंद में 10 रन की बेहद धीमी पारी खेलने के बाद विश्वा रामकुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पंड्या और कार्तिकेय ने तीसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़कर पारी को संवारा। कार्तिकेय ने 99 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का मारा।

पंड्या और कार्तिकेय दोनों हालांकि चार ओवर के भीतर आउट हो गए जिससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 185 रन हो गया।

कप्तान सोहम और निखिल ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिए 105 रन जोड़कर पारी को संभाला।

निखिल ने अधिक आक्रामक रवैया अपनाया और 93 गेंद की अपनी पारी में सात चौके मारे।

सोहम ने एक छोर संभाले रखा। वह 120 गेंद की अपनी पारी में अब तक छह चौके जड़ चुके हैं।

भारतीय टीम पहला मैच दो विकेट से जीतकर युवा टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)