चेन्नई, 23 सितंबर (भाषा) फार्मूला वन के दो बार चैम्पियन फर्नांडो अलोंसो ने उनकी टीम एस्टन मार्टिन अरामको को पिछले तीन साल से सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में मदद देने के लिए भारतीय कंपनी कॉग्निजेंट का आभार जताते हुए सोमवार को इस शहर स्थित कंपनी के कार्यालय का दौरा किया।
अलोंसो रविवार को आयोजित सिंगापुर ग्रां प्री में आठवें स्थान पर रहे थे।
उन्होंने कंपनी में रेसिंग में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल और एफ-वन में प्रतिस्पर्धा करने के लिए आवश्यक मानसिकता के बारे में जानकारी साझा की।
इस कार्यक्रम ने प्रशंसकों को स्पेन के इस 43 साल के ड्राइवर के साथ सीधे जुड़ने का भी मौका दिया।
अलोंसो ने कहा, ‘‘ यह आईटी कंपनी रेस-ट्रैक पर हमारे साथ जो काम कर रही है, उसके बारे में प्रत्यक्ष रूप से सुनना बहुत मूल्यवान रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन वर्षों में, प्रौद्योगिकी में कंपनी की प्रगति और टीम के लिए समर्थन ने हमें ट्रैक पर और बाहर बेहतर परिणाम प्राप्त करने में मदद की है।’’
भाषा आनन्द पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ओडिशा एफसी ने मोहन बागान से 1-1 से ड्रॉ खेला
8 hours ago