लंदन, 27 जनवरी (एपी) रूस की दो टेनिस खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने के कारण बुधवार को आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।
पढ़ें- भगवान शंकर ने माता अन्नपूर्णा से मांगी थी भिक्षा, छ…
अंतरराष्ट्रीय टेनिस की इंटीग्रिटी एजेंसी (आईटीए) ने कहा कि अलिजा मरदीवा को मैच फिक्सिंग को दो आरोपों में दोषी पाया गया है।
पढ़ें- बुरी खबरः इस तारीख से सरकारी सेवा में आए अधिकारी-कर…
सोफिया दिमित्रीवा पर मैच फिक्सिंग के छह आरोप सही पाये गये। उस पर जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप है।
पढ़ें- दिल्ली में किसानों के नाम पर किया गया तांडव, ट्रैक्…
आईटीए ने कहा कि इस मामले में कई मैचों पर गौर किया गया। इनमें वे दो मैच भी शामिल हैं जिनमें ये दोनों युगल जोड़ीदार के रूप में खेली थी।एजेंसी ने हालांकि यह नहीं बताया कि इन दोनों के मैच फिक्स करने से कौन से टूर्नामेंट प्रभावित हुए।
सैमसन और तिलक के धमाकेदार शतक, भारत का एक विकेट…
11 hours agoInd vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
11 hours ago