फारूख के दो गोल, चेन्नईयिन एफसी ने ओडिशा एफसी को 3-2 से हराया |

फारूख के दो गोल, चेन्नईयिन एफसी ने ओडिशा एफसी को 3-2 से हराया

फारूख के दो गोल, चेन्नईयिन एफसी ने ओडिशा एफसी को 3-2 से हराया

Edited By :  
Modified Date: September 14, 2024 / 08:29 PM IST
,
Published Date: September 14, 2024 8:29 pm IST

भुवनेश्वर, 14 सितंबर (भाषा) फारूख चौधरी के दो गोल और डेनियल चीमा चुकवु के एक गोल की मदद से चेन्नईयिन एफसी ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ओडिशा एफसी पर 3-2 से जीत दर्ज की।

चेन्नईयिन के लिए फारूख ने 48वें और 51वें मिनट में दो गोल दागे जबकि टीम के लिए एक अन्य गोल चीमा ने 69वें मिनट में किया।

ओडिशा एफसी को डिएगो मौरसियो ने नौवें मिनट में पेनल्टी से गोल कर बढ़त दिलाई, पर चेन्नईयिन ने वापसी करते हुए तीन गोल कर डाले। इसके बाद रॉय कृष्णा ने 90+5वें मिनट में ओडिशा एफसी के लिए दूसरा गोल किया।

चेन्नईयिन एफसी का सामना 26 सितंबर को मोहम्मडन स्पोर्टिंग से होगा जबकि ओडिशा एफसी 20 सितंबर को पंजाब एफसी से भिड़ेगी।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers