त्वेसा ने ला सेला ओपन में मजबूत शुरूआत की |

त्वेसा ने ला सेला ओपन में मजबूत शुरूआत की

त्वेसा ने ला सेला ओपन में मजबूत शुरूआत की

Edited By :  
Modified Date: September 19, 2024 / 07:42 PM IST
,
Published Date: September 19, 2024 7:42 pm IST

डेनिया (स्पेन), 19 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने बृहस्पतिवार के लेडीज यूरोपीय टूर पर ला सेला ओपन के शुरूआती दैर में दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर अच्छी शुरूआत की।

त्वेसा ने नौवें होल से शुरूआत की और बैक नाइन में आठ पार तथा एक बर्डी से संयुक्त 15वें स्थान पर बनी हुई हैं।

हालांकि अभी पहले दौर का खेल खत्म नहीं हुआ है जिससे उनके स्थान में बदलाव होगा।

अन्य भारतीयों में प्रणवी उर्स आठवें होल तक इवन पार पर थीं जबकि सहर अटवाल एक ओवर 73 के कार्ड से संयुक्त 75वें स्थान पर थीं। रिद्धिमा दिलावड़ी पहले होल के बाद एक ओवर पर थीं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)