चोटिल त्रिकूद एथलीट एल्डोज पॉल ओलंपिक क्वालीफिकेशन रेस से बाहर |

चोटिल त्रिकूद एथलीट एल्डोज पॉल ओलंपिक क्वालीफिकेशन रेस से बाहर

चोटिल त्रिकूद एथलीट एल्डोज पॉल ओलंपिक क्वालीफिकेशन रेस से बाहर

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 10:47 PM IST, Published Date : June 27, 2024/10:47 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन त्रिकूद एथलीट एल्डोज पॉल ऐड़ी की हड्डी में फ्रैक्चर के कारण गुरुवार को पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफिकेशन रेस से बाहर हो गये।

पॉल पंचकुला में चल रही राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्वालीफिकेशन के लिए अंतिम प्रयास करने वाले थे। लेकिन इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर हटने की घोषणा की।

पॉल ने लिखा, ‘‘मैं आप सभी के साथ एक अपडेट साझा करने के लिए कुछ समय निकालना चाहता था। दुर्भाग्य से मैंने जिस आखिरी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, उसमें मुझे चोट लग गई थी जो क्वालीफाइंग पीरियड के अंत में हुई थी। ’’

उन्होंने लिखा, ‘‘भारत लौटने और आगे जांच प्रक्रिया से गुजरने के बाद निष्कर्ष निकला है कि मेरे कैल्केनस (एड़ी की हड्डी) में फ्रैक्चर है जिस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। ’’

पॉल को कोसिसे के अल्जबेटिना स्ट्रीट पर जेबीएल जंप फेस्ट में अपनी अंतिम प्रतियोगिता के दौरान चोट लगी जहां उन्होंने 16.45 मीटर की छलांग के साथ कांस्य पदक जीता था।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)