साउथम्पटन, 12 सितंबर ( एपी ) ट्रेविस हेड के 19 गेंद में अर्धशतक के दम पर आस्ट्रेलिया ने तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के उद्घाटन मैच में इंग्लैंड को 28 रन से हरा दिया ।
आस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर तीन गेंद बाकी रहते 179 रन पर आउट हो गई । पावरप्ले में आस्ट्रेलिया ने 86 रन बनाये थे और दस ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 118 रन था । एक समय लग रहा था कि आस्ट्रेलिया 200 का आंकड़ा पार करेगा । हेड ने 19 गेंद में अर्धशतक जमाते हुए 59 रन बनाये जिसमें आठ चौके और चार छक्के थे ।
इंग्लैंड को चोटिल कप्तान जोस बटलर की कमी खली । उसने चार विकेट 52 रन पर गंवा दिये । इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन (37) और सैम कुरेन (18) ने वापसी की कोशिश करते हुए पांचवें विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की ।
इंग्लैंड ने इसके बाद दस गेंद के भीतर तीन विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर सात विकेट पर 113 रन हो गया । पूरी टीम चार गेंद बाकी रहते 151 रन पर आउट हो गई ।
बाकी दो मैच कार्डिफ में शुक्रवार को और मैनचेस्टर में रविवार को खेले जायेंगे । इसके बाद पांच मैचों की वनडे श्रृंखला होगी ।
एपी मोना
मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुंबई रणजी टीम के शिविर से जुड़े जायसवाल
59 mins ago