पेरिस ओलंपिक के दौरान प्रणय के ट्रेनर का खर्चा उठाएगा टॉप्स |

पेरिस ओलंपिक के दौरान प्रणय के ट्रेनर का खर्चा उठाएगा टॉप्स

पेरिस ओलंपिक के दौरान प्रणय के ट्रेनर का खर्चा उठाएगा टॉप्स

:   Modified Date:  July 18, 2024 / 09:37 PM IST, Published Date : July 18, 2024/9:37 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने ओलंपिक जाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय के पेरिस में रहने के दौरान उनके ट्रेनर रोहन जॉर्ज मैथ्यूज का खर्च उठाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत मैथ्यूज के हवाई किराए, रहने-खाने, दैनिक शुल्क, वीजा शुल्क, स्थानीय परिवहन और चिकित्सा व्यय जैसे विविध खर्चों का वित्तपोषण किया जाएगा।

प्रणय और लक्ष्य सेन पेरिस खेलों की पुरुष एकल बैडमिंटन स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रणय के अलावा एमओसी ने एथलीट विकास सिंह, सूरज पंवार, अंकिता ध्यानी, सर्वेश कुशारे और निशानेबाज अनंतजीत सिंह नरुका के ट्रेनिंग और प्रतियोगिता के लिए विभिन्न उपकरणों की खरीद में सहायता के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी।

एमओसी ने भारतीय राइफल निशानेबाज रुद्रांक्ष पाटिल के सर्बिया में 50 मीटर थ्री पोजीशन स्पर्धा की 20 दिन की ट्रेनिंग के लिए वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

रुद्रांक्ष ने 50 मीटर थ्री पोजीशन स्पर्धा के साथ-साथ 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के लिए भी ट्रेनिंग शुरू कर दिया है। वह सर्बिया में 2020 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सेबिक मिलेंको के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करेंगे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)