लंदन, दो अक्टूबर (भाषा) विश्व के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी बृहस्पतिवार से यहां शुरू हो रही छह टीमों की टेक महिंद्रा वैश्विक शतरंज लीग में भाग लेंगे ।
यह एकमात्र पेशेवर खेल लीग है जिसमें पुरूष और महिला खिलाड़ी साथ में खेलते हैं ।
अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) और महिंद्रा कंपनी द्वारा आयोजित इस लीग में पांच बार के विश्व चैम्पियन और दुनिया के मौजूदा नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन, पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद, दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी हिकारू नकामूरा और 21 वर्ष के अलीरजा फिरोजा भाग लेंगे ।
महिला वर्ग में पूर्व विश्व चैम्पियन होउ यिफान, अलेक्जेंड्रा कोस्तेनियुक समेत 36 खिलाड़ी नजर आयेंगे ।
छह टीमें अल्पाइन एसजी पाइपर्स, गंगा ग्रैंडमास्टर्स, अपग्रेड मुंबा मास्टर्स, पीबीजी अलास्कन नाइट्स, त्रिवेणी कांटिनेंटल किंग्स और अमेरिकन गैम्बिट्ज हैं ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)