top 6 batsmen for Asia Cup : नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का 16वां एडिशन (30 अगस्त) से शुरू हो रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए हर टीम ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस टूर्नामेंट में कुल छह देश हिस्सा ले रहे हैं और इन सभी देशों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ये बताया है कि एशिया कप में कौन से खिलाड़ी अपने देश के लिए कमाल कर सकते हैं।
Read more: Balrampur News: कपड़े दुकान में लगी भीषण आग, करीब 5 लाख से ऊपर के कपड़े जलकर हुए खाक
पल्लेकल इंटरनेशल स्टेडियम में दोनों टीमों के कप्तान भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे मैदान पर टॉस करने के लिए उतरेंगे। पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में दूसरा मैच होगा। पहले मैच में उसने नेपाल को 230 रनों से हराया था। जबकि भारत का एशिया कप में यह ओपनिंग मैच होगा।
दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें कल भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर टिकी रहेंगी। दोनों टीमों के बीच हर बार दिलों की धड़कनें बढ़ा देने वाला रोचक मुकाबला खेला जाता है। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच किसी जंग से कम नहीं होता है। जहां दोनों टीमें अपने देश को जीताने के लिए सर्वोच्च देने की पूरी कोशिश करती हैं।
एशिया कप के दौरान चैंपियन बाबर आज़म दाएं हाथ के खिलाड़ी को अपने 18 एकदिवसीय शतकों में जोड़ते हुए देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। बाबर वनडे बैटिंग रैंकिंग में एक नंबर पर हैं।
जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं। इनकी अनोखी गेंदबाजी सभी बल्लेबाजों के लिए सबसे खतरनाक है। उनके पास स्पीड के अलावा स्विंग भी है। बुमराह दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को आउट करने में सक्षम हैं।
गुलशन झा ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर इवेंट के दौरान बल्ले और गेंद दोनों से कुछ अच्छे संकेत दिए और इस प्रमुख टूर्नामेंट में इसे कम नहीं आंका जाना चाहिए।
साथी तेज गेंदबाज एबादोट हुसैन के चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के कारण, बांग्लादेश अपनी तेज गेंदबाजी का बड़ा भार उठाने के लिए तस्कीन अहमद से उम्मीद कर रहा है।
करिश्मा खान के नाम से मशहूर राशिद खान दुनिया भर की पिचों पर खेलने के बाद बेहद खतरनाक बन गए हैं। टॉप स्पिन से लेकर गुगली तक में वह माहिर हैं।
स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा की फिटनेस पर सवालिया निशान लगने से तीक्षणा पर अच्छा प्रदर्शन करने का अतिरिक्त दबाव होगा। दाएं हाथ के गेंदबाज ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर इवेंट में 21 विकेट लेकर दिखाया कि वह अच्छी फॉर्म में हैं और मौजूदा चैंपियन उम्मीद कर रहे होंगे कि 23 वर्षीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भी उतना ही अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सहवाग के बेटे आर्यवीर ने कूच बिहार ट्रॉफी में जड़ा…
10 hours ago