टोक्यो: पांच साल के लंबे इंतजार के बाद 23 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक 2020 की ओपनिंग सेरेमनी के साथ सबसे बड़े खेल आयोजन की शुरुआत हो गई है। आतिशबाजी और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ओलंपिक की शुरुआत हुई। ग्रीस के दल ने सबसे पहले मार्च-पास्ट किया। इसके बाद भारतीय दल ने 21 वें नंबर पर मार्ट-पास्ट किया। भारत की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और भारत की बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम भारत की ओर से ध्वजवाहक बने।
Read More: प्रदेश के अधिकतर इलाकों मे भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर भारतीय दल का उत्साह बढ़ाया। वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, टोक्यो ओलंपिक को लेकर कहा कि 127 खिलाड़ियों के साथ 130 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं और दुआएं हैं। जब सारे खिलाड़ी लौटकर वापिस भारत आएंगे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से उन सभी खिलाड़ियों से मिलेंगे।
Read More: सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का वैक्सीनेशन अनिवार्य, मुख्य सचिव ने…
ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन (24 जुलाई) शनिवार को भारतीय (खिलाड़ियों और टीम) कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा।
तीरंदाजी :
सुबह 6:00 बजे – मिश्रित टीम अंतिम आठ मुकाबले में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव बनाम चिया-एन लिन और चिह-चुन तांग (चीनी ताइपे)
दोपहर 12:55 बजे – कांस्य पदक मैच
दोपहर 13:15 बजे – स्वर्ण पदक मैच
#WATCH | The Indian contingent led by flagbearers boxer MC Mary Kom & men's hockey team captain Manpreet Singh enters the Olympic Stadium in Tokyo
(Video source: Doordarshan Sports) pic.twitter.com/G0hiGR7rBW
— ANI (@ANI) July 23, 2021
बैडमिंटन:
सुबह 8:50 बजे – पुरुष युगल ग्रुप ए मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी / चिराग शेट्टी बनाम यांग ली / ची-लिन वांग (चीनी ताइपे)
सुबह 9:30 बजे – पुरुष एकल ग्रुप डी मैच में बी साई प्रणीत बनाम मिशा जिल्बरमैन (इजराइल)
मुक्केबाजी: 69 किग्रा के अंतिम 32 मुकाबले में विकास कृष्णन बनाम सेवोनरेट्स क्विंकी मेनसाह ओकाजावा (जापान)
हॉकी:
सुबह 6:30 बजे – पुरुषों के पूल ए मैच में भारत बनाम न्यूजीलैंड
सुबह 5:15 बजे- महिला पूल ए मैच में भारत बनाम नीदरलैंड
जूडो : सुबह 7:30 बजे के शुरू
दिन का 10वां मुकाबला: महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग के अंतिम 32 मुकाबले में सुशीला देवी लिकमबम बनाम इवा सेरनोविस्की (हंगरी)
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi stands up to cheer athletes as the Indian contingent enters Olympic Stadium in Tokyo during the opening ceremony.#TokyoOlympics pic.twitter.com/SUheVMAqIK
— ANI (@ANI) July 23, 2021
रोइंग:
सुबह: 7:30 बजे- पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स के दूसरी हीट में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह
निशानेबाजी:
सुबह 05:00 बजे : महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवन
सुबह 07:15 बजे: महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल फाइनल
सुबह 09:30 बजे: पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी।
दोपहर 12 बजे : पुरुषों का 10 मीटर एयर राइफल फाइनल
टेबल टेनिस:
सुबह 8:30 बजे: मिश्रित युगल प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा बनाम यूं जू लिन और चिंग चेंग (चीनी ताइपे)
दोपहर 12:15 बजे : महिला एकल के पहले दौर में मनिका बत्रा बनाम टिन-टिन हो (ग्रेट ब्रिटेन)
दोपहर 01:00 बजे : महिला एकल के पहले दौर में सुतीर्थ मुखर्जी बनाम लिंडा बर्गस्ट्रोम (स्वीडन)
टेनिस:
सुबह 7:30 बजे से शुरू
दिन का दूसरा मुकाबला: पुरुष एकल के पहले दौर के मैच में सुमित नागल बनाम डेनिस इस्तोमिन (उज्बेकिस्तान)
भारोत्तोलन:
सुबह: 10:20 बजे: महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में मीराबाई चानू