टोक्यो ओलंपिक : निशानेबाजी में फिर हाथ लगी निराशा, ये दो खिलाड़ी हुए प्रतियोगिता से बाहर |Tokyo Olympics: Disappointment in shooting again Deepak Kumar and Divyansh are out

टोक्यो ओलंपिक : निशानेबाजी में फिर हाथ लगी निराशा, ये दो खिलाड़ी हुए प्रतियोगिता से बाहर

निशानेबाजी में निराशा जारी, दीपक कुमार और दिव्यांश भी बाहर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: July 25, 2021 11:19 am IST

टोक्यो, 25 जुलाई । भारतीय निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जारी रहा जिसमें रविवार को यहां पदक के दावेदार माने जा रहे दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार क्रमश: 26वें और 32वें स्थान पर रहकर क्वालीफिकेशन से ही बाहर हो गये।

दीपक कुमार ने 624.7 अंक बनाये जो कि क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहे चीन के हारोन यांग (632.7) से काफी कम था। चीनी निशानेबाज ने क्वालीफिकशन में नया ओलंपिक रिकार्ड भी बनाया। क्वालीफिकेशन में चोटी के आठ निशानेबाज ही फाइनल्स में जगह बनाते हैं।

Read More News: NICU में 100 में से 26 बच्चों की हो जाती है मौत, अंबेडकर अस्पताल से सामने आए आंकड़े डराने वाले

युवा प्रतिभा दिव्यांश को पदक का दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह 622.8 अंक ही बना पाये। दोनों भारतीय निशानेबाजों पर ओलंपिक जैसी बड़ी प्रतियोगिता का दबाव साफ नजर आया और वे अपेक्षित प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।दीपक कुमार ने छह सीरिज में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105.3 बनाया जबकि दूसरी रैकिंग के दिव्यांश का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104.6 रहा। भारत को इससे पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में भी निराशा हाथ लगी थी जिसमें मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल फाइनल्स के लिये क्वालीफाई नहीं कर पायी थी।

Read More News: गुरु शरणम बीजेपी! सियासी तौर पर गुरूपूर्णिमा मनाने के पीछे क्या है पार्टी का असल मकसद?

इससे पहले शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारीवान क्वालीफिकेशन से आगे नहीं बढ़ पायी थी। सौरभ चौधरी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहकर फाइनल में पहुंचे थे लेकिन वहां उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा था। इस स्पर्धा में अभिषेक वर्मा फाइनल्स के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाये थे।

Read More News: पलायनवादी कौन? मानसून सत्र से पहले पक्ष-विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजी

 

 
Flowers