tim southee announced to retire from test cricket

Retirement from test cricket: इस अहम सीरीज के बाद टेस्ट से संन्यास लेगा यह दिग्गज तेज गेंदबाज.. खेल चुका है 104 मुकाबले, दुनियाभर के बल्लेबाजों में है खौफ

tim southee announced to retire from test cricket टिम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली को कुल 11 बार आउट किया है। इसके अलावा टिम साउदी ने रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 बार आउट किया है।

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 06:20 PM IST
,
Published Date: November 15, 2024 6:20 pm IST

tim southee announced to retire from test cricket: वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपने फैंस को एक चौंकाने वाली खबर दी है। टिम ने जल्द ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वह इंग्लैण्ड के खिलाफ होने वाली सीरीज में आखिरी बार रेड बॉल के साथ मैदान में उतरेंगे। हालांकि अगर उनकी टीम WTC के फाइनल में पहुंचती है तो वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस तरह यह तय हो गया कि, 15 दिसंबर को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले लेंगे

tim southee international cricket stats

Read More: Champions Trophy tour in PoK: पाकिस्तान को अबतक का सबसे बड़ा झटका.. ICC ने कर दिया साफ इंकार, PCB ने बना रखी थी ये बड़ी योजना

रोहित-कोहली पसंदीदा शिकार

tim southee announced to retire from test cricket: टिम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली को कुल 11 बार आउट किया है। इसके अलावा टिम साउदी ने रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 बार आउट किया है। टिम साउदी ने हाल ही में भारत दौरे पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया था। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उसकी ही धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी। टिम साउदी न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। टिम साउदी ने न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 770 विकेट झटके हैं।

जताया समर्थकों का आभार

tim southee announced to retire from test cricket: टिम साउदी (Tim Southee) ने कहा कि ‘मैं हमेशा अपने परिवार, दोस्तों, कोचों, हमारे फैंस और खेल से जुड़े सभी लोगों का आभारी रहूंगा, जिन्होंने वर्षों से मेरा और मेरे करियर का समर्थन किया है। यह एक अद्भुत सफर रहा है और मैं इसमें कुछ भी नहीं बदलना चाहूंगा। टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 104 टेस्ट, 161 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं और 770 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं। टिम साउदी को 4 वनडे वर्ल्ड कप, 7 टी20 वर्ल्ड कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट और 2019-21 साइकिल के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला है।

Read Also: Big Blow to Team India before BGT 2024: भारत के लिए बुरी खबर.. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चोटिल हुआ भारत का दिग्गज खिलाड़ी

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो