tim southee announced to retire from test cricket: वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपने फैंस को एक चौंकाने वाली खबर दी है। टिम ने जल्द ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वह इंग्लैण्ड के खिलाफ होने वाली सीरीज में आखिरी बार रेड बॉल के साथ मैदान में उतरेंगे। हालांकि अगर उनकी टीम WTC के फाइनल में पहुंचती है तो वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस तरह यह तय हो गया कि, 15 दिसंबर को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट से विदाई ले लेंगे
JUST IN: Tim Southee will retire from Test cricket at the end of New Zealand’s upcoming series against England, bowing out at his home ground of Seddon Park in Hamilton pic.twitter.com/PGLXy5np0W
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 14, 2024
tim southee announced to retire from test cricket: टिम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली को कुल 11 बार आउट किया है। इसके अलावा टिम साउदी ने रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 बार आउट किया है। टिम साउदी ने हाल ही में भारत दौरे पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया था। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उसकी ही धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी। टिम साउदी न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। टिम साउदी ने न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 770 विकेट झटके हैं।
जताया समर्थकों का आभार
tim southee announced to retire from test cricket: टिम साउदी (Tim Southee) ने कहा कि ‘मैं हमेशा अपने परिवार, दोस्तों, कोचों, हमारे फैंस और खेल से जुड़े सभी लोगों का आभारी रहूंगा, जिन्होंने वर्षों से मेरा और मेरे करियर का समर्थन किया है। यह एक अद्भुत सफर रहा है और मैं इसमें कुछ भी नहीं बदलना चाहूंगा। टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 104 टेस्ट, 161 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं और 770 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं। टिम साउदी को 4 वनडे वर्ल्ड कप, 7 टी20 वर्ल्ड कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट और 2019-21 साइकिल के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला है।
“Fulfilling a childhood dream”
From a farm in Northland to the world stage! Hear from Tim Southee about his decision to retire from Test cricket after the upcoming Test series against England. Read more | https://t.co/L6IuX3jCea #NZvENG pic.twitter.com/93tdLszJky
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 15, 2024
Follow us on your favorite platform: