नई दिल्ली: Tim David Hits 102 Runs क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है और ऐसा है भी। इस खेल में कब पासा पलट जाए कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो रोमांच वार्विकशायर और सरी क्रिकेट के बीच रॉयल लंदन वनडे टूर्नामेंट का है, जिसमें एक खिलाड़ी ने महज 20 गेंदों में ही 102 रन जड़ दिए।
Tim David Hits 102 Runs सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड ने वार्विकशायर के 269 रनों के लक्ष्य का पीछा कर सरी टीम की ओर से खेलते हुए ताबड़तोड़ 11 छक्के, 9 चौके उड़ा डाले। चौथे नंबर पर उतरे टिम ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंदों में ही 102 रन कूटे। यानी महज 20 गेंदों में उनके बल्ले से 102 रन आए। टिम ने अपना शतक 55 गेंदों में ठोका। शतक के लिए उन्होंने 8 छक्के, 5 चौके लगाए। अपनी नाबाद 140 रन की पारी उन्होंने महज 70 गेंदों पर खेली। टिम की 140 रन की नाबाद और कप्तान जेमी स्मिथ की शानदार 45 रन की पारी की बदौलत सरी टीम 39.4 ओवर में ही ये मुकाबला जीत गई।
टिम के आगे वार्विकशायर के गेंदबाज बेबस नजर आए। जेकब बेथेल काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 52 रन लुटाए तो वहीं क्रेक माइल्स ने 6 ओवर में 48 रन दिए। मेथ्यू लेंब ने 4 ओवर में 35 रन लुटा दिए। वहीं टिम ब्रेसनान ने 8 ओवर में 53 रन दिए। रॉबर्ट याट्स सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 8 ओवर में 33 रन दिए। कार्ल कार्वर ने 7 ओवर में 32 रन दिए।
💯 CENTURY | Tim David goes to three figures in just 55 balls Including 5 fours and 8 sixes pic.twitter.com/LtIkml53Xd
— Surrey Cricket (@surreycricket) August 10, 2021
सिंगापुर में 16 मार्च 1996 को जन्मे टिम डेविड एक ऑलराउंडर हैं। उनका कद 6 फीट 5 इंच है जिसका वो बखूबी फायदा उठाते हैं। डेविड के पिता रॉड डेविड भी एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर थे और उन्होंने सिंगापुर के लिए 1997 की आईसीसी ट्रॉफी भी खेली थी। टिम डेविड ने घरेलू क्रिकेट में छाप छोड़ने के बाद 2019 में कतर के खिलाफ मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था। टिम ऑस्ट्रेलिया की टी 20 लीग हॉबर्ट हरीकेंस और पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स के लिए भी खेलते हैं।
🎥 HIGHLIGHTS | Watch all the action from a brutal 140 not out Tim David, an elegant 45 not out from Jamie Smith and brilliant bowling performances from Cameron Steel and Conor McKerr. pic.twitter.com/ejiyBuf2Ua
— Surrey Cricket (@surreycricket) August 10, 2021