IND Vs SA 3rd T20 Highlights: India beat South Africa by 11 runs in a thrilling match

IND Vs SA 3rd T20 Highlights: तिलक का तूफानी शतक.. अर्शदीप के रफ्तार का कहर, रोमांचक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को इतने रनों से दी मात, यहां जानें मैच का आंखों देखा हाल

तिलक का तूफानी शतक.. अर्शदीप के रफ्तार का कहर, IND Vs SA 3rd T20 Highlights: India beat South Africa by 11 runs in a thrilling match

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 03:37 PM IST
,
Published Date: November 14, 2024 6:45 am IST

सेंचुरियन: IND Vs SA 3rd T20 Highlights तिलक वर्मा (नाबाद 107) के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां 11 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर छह विकेट पर 219 रन बनाये। जवाब में हेनरिच क्लासेन (41) के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें लगभग खत्म होती दिखी जब उसे 14 गेंद में 53 रन बनाने थे। मार्को जानसेन हालांकि आक्रामक इरादों से ही आये थे और 17 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से उन्होंने मेजबान टीम को मैच में लौटाने की कोशिश की । अर्शदीप सिंह ने जानसेन को तीन गेंद बाकी रहते पगबाधा आउटकरके भारत को चार मैचों की श्रृंखला में 2 . 1 की अपराजेय बढत दिला दी । चौथा और आखिरी मैच शुक्रवार को खेला जायेगा।

Read More : Namrata Malla Bikini Video: नम्रता मल्ला पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, बिकिनी पहन समंदर में लगाई आग, वायरल हुआ ये सेक्सी वीडियो 

IND Vs SA 3rd T20 Highlights दक्षिण अफ्रीका के लिये क्लासेन ने 22 गेंद में 41 रन बनाये और जानसेन ने आक्रामक अर्धशतक जड़ा। दक्षिण अफ्रीका की टीम सात विकेट पर 208 रन ही बना सकी। रिकी रिकेलटन (20) एक बार फिर नाकाम रहे । रीजा हेंडरिक्स (21) को भी वरूण चक्रवर्ती ने पगबाधा आउट किया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम (29) आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे । वहीं ट्रिस्टन स्टब्स को अक्षर पटेल ने आउट किया। क्लासेन ने चक्रवर्ती को तीन छक्के जड़े। उधर हार्दिक पंड्या ने डेविड मिलर (18) को अक्षर के हाथों लपकवाया। इससे पहले भारतीय पारी में तिलक को अभिषेक वर्मा का बखूबी साथ मिला जिन्होंने 50 रन की आक्रामक पारी खेली। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

Read More : आज बैकुंठ चतुर्दशी पर चमकेगा इन राशियों के भाग्य का सितारा, व्यापारी वर्ग को मिलेगा लाभ, नौकरी में प्रमोशन के योग 

बाईस वर्ष के तिलक ने अपनी 57 रन की पारी में सात छक्के और आठ चौके लगाये । उनकी पारी की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 प्रारूप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया। अभिषेक ने खराब फॉर्म से उबरते हुए 25 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाये। तिलक ने पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए मैदान के चारों ओर स्ट्रोक्स लगाये । उन्होंने दूसरे विकेट के लिये अभिषेक के साथ 107 रन जोड़े । इससे पहले संजू सैमसन खाता खोले बिना आउट हो गए थे। बीच के ओवरों में केशव महाराज ने रनगति पर अंकुश लगाया लेकिन तिलक ने आखिरी छह ओवरों में 22 गेंद में 52 रन बनाकर भारत को बड़ा स्कोर दिलाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव (एक), हार्दिक पंड्या (18) और रिंकू सिंह (8) नाकाम रहे।

Read More : बढ़ सकती है इन राशियों की मुश्किलें, शनि की चाल से धन हानि होने की संभावना! 

सैमसन को मार्को जानसेन ने नीचे की ओर जाती गेंद पर आउट किया । पहले मैच में शतक जमाने वाले सैमसन लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके। इसके बाद हालांकि अभिषेक और तिलक ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव भी बना दिया। अभिषेक ने आठ मैचों से चले आ रहे खराब फॉर्म को अलविदा कहते हुए उम्दा पारी खेली।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp