क्रिकेट में सट्टेबाजी के आरोप में तीन गिरफ्तार | Three arrested for betting in cricket

क्रिकेट में सट्टेबाजी के आरोप में तीन गिरफ्तार

क्रिकेट में सट्टेबाजी के आरोप में तीन गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: October 27, 2020 2:19 pm IST

बेंगलुरू, 27 अक्टूबर (भाषा) क्रिकेट में सट्टेबाजी के अलग-अलग मामलों में यहां तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दो लोंगों को कल (सोमवार) मल्लेश्वरम् से गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच पर सट्टा लगाया था।

पुलिस ने बताया कि ये दोनों सट्टा जीतने वालों को पैसे दे रहे थे जबकि हारने वालों से वसूली कर रहे थे।

पुलिस ने इनके पास से 13.5 लाख रूपये जब्त किये है।

एक अन्य मामले में लोगों को क्रिकेट में सट्टा लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उससे 85,000 रूपये जब्त किये है।

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)