इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने की संन्यास की घोषणा, 699 इंटरनेशनल विकेट लेकर पायी सफलता | This veteran fast bowler announced his retirement

इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने की संन्यास की घोषणा, 699 इंटरनेशनल विकेट लेकर पायी सफलता

साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने अब छोटे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। स्टेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की घोषणा की है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: August 31, 2021 4:24 pm IST

Dale Steyn : साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने अब छोटे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। स्टेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की घोषणा की है, स्टेन ने पहले ही टेस्ट क्रिकेट से खुद को अलग कर लिया था। अब साउथ अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज ने वनडे और टी-20 से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिय़ा है।

ये भी पढ़ें: एलएंडटी ने उत्तराखंड में 99 मेगावाट के पनबिजली संयंत्र में पूरी हिस्सेदारी बेची

Dale Steyn : दक्षिण अफ्रीका के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक स्टेन ने 265 मैचों में 23.37 की औसत से 699 इंटरनेशनल विकेट लिए, उन्होंने 93 मैचों में 439 टेस्ट विकेट, 125 मैचों में 196 वनडे विकेट और 47 मैचों में 64 टी20 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी।

ये भी पढ़ें: उप्र में डेंगू का असर, फिरोजाबाद में आठवीं कक्षा तक स्कूल छह सितंबर तक बंद

ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात