Team India's all-rounder Venkatesh Iyer got married

Venkatesh Iyer Got Married: शादी के बंधन में बंधा टीम इंडिया का ये दिग्गज ऑलराउंडर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

Venkatesh Iyer Got Married: कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर ने सात फेरे ले लिए हैं। वेंकटेश अय्यर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर

Edited By :   Modified Date:  June 2, 2024 / 01:07 PM IST, Published Date : June 2, 2024/1:06 pm IST

नई दिल्ली : Venkatesh Iyer Got Married: IPL 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 52 रनों की नॉटआउट पारी खेलकर टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर के जीवन में एक और बड़ी ख़ुशी आई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर ने सात फेरे ले लिए हैं। वेंकटेश अय्यर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में वेंकटेश अय्यर के साथ वाइफ नजर आ रही हैं। इस फोटो में दोनों कपल शादी के परंपरागत कपड़ों में दिख रहे हैं। इसके अलावा आसपास लोगों की भारी-भीड़ लगी है। सोशल मीडिया पर दोनों कपल का फोटो खूब वायरल हो रहा है। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : BJP Chhattisgarh Action Plan: 4 जून के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा का एक्शन प्लान, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, ओपी चौधरी सहित इन मंत्रियों को सौंपी विशेष जिम्मेदारी

IPL विजेता टीम का हिस्सा रहे वेंकटेश

Venkatesh Iyer Got Married:  बता दें कि, पिछले दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया। इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल टाइटल जीता। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने शानदार पारी खेली। इस बल्लेबाज ने 26 गेंदों पर 52 रन नॉटआउट बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े। इस शानदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हरा दिया।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एग्जिट पोल पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, समझाई Exit Poll की क्रोनोलॉजी 

ऐसा रहा है वेंकटेश अय्यर का क्रिकेट करियर

Venkatesh Iyer Got Married:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आईपीएल 2024 वेंकटेश अय्यर के लिए शानदार रहा। इस सीजन वेंकटेश अय्यर ने 4 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच विनिंग इनिंग खेली। वेंकटेश अय्यर के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 2 वनडे मैचों के अलावा 9 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा वह आईपीएल के 50 मैच खेल चुके हैं। आईपीएल मैचों में वेंकटेश अय्यर ने 31.57 की एवरेज और 137.13 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। आईपीएल मैचों में वेंकटेश अय्यर ने 11 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है।

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp