This is how Prithvi Shaw can return to Team India

ऐसे कर सकते है पृथ्वी शॉ टीम इंडिया में वापसी, दिग्गजों ने दी युवा खिलाड़ी को ये सलाह…

ऐसे कर सकते है पृथ्वी साव टीम इंडिया में वापसी : This is how Prithvi Shaw can return to Team India, veterans gave this advice to the young

Edited By :   Modified Date:  July 1, 2023 / 11:25 PM IST, Published Date : July 1, 2023/10:01 pm IST

नयी दिल्ली । मुंबई के प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव इस महीने के अंत में दलीप ट्राफी की प्रतिबद्धता पूरी करने के बाद इंग्लिश काउंटी टीम नार्थम्पटनशर के लिए खेल सकते हैं। इस समय यह 23 साल का खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है और उनके करीबी लोगों नें उन्हें अपनी तकनीक में सुधार के लिए ब्रिटेन में खेलने की सलाह दी है ताकि वह लगातार मैच खेलकर फॉर्म में वापसी कर सकें। इस क्रिकेटर के करीबी सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘हां, पृथ्वी पश्चिम क्षेत्र के लिए दलीप ट्राफी की प्रतिबद्धता पूरी करने के बाद रवाना हो जायेगा। अगर सब सही रहता है तो उसके 19 से 22 जुलाई तक समरसेट के खिलाफ खेलने की उम्मीद है। ’’

यह भी पढ़े :  अजय देवगन की नई फिल्म का ऐलान, रवीना टंडन की बेटी के साथ करेंगे काम…

अगर वह ब्रिटेन जाते हैं तो वह 24 जुलाई से शुरू होने वाली देवधर ट्राफी अंतर क्षेत्रीय वनडे प्रतियोगता में नहीं खेल पायेंगे। लेकिन उम्मीद है कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अधिकारी उन्हें ब्रिटेन में खेलने की अनुमति दे देंगे जहां उन्हें भारत की तुलना में बेहतर गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने को मिलेगा। अगर एक खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल रहा है और उसे काउंटी अनुबंध मिलता है तो बीसीसआई आमतौर पर उसे अनापत्ति पत्र (एनओसी) प्रदान कर देता है।

यह भी पढ़े :  उच्च न्यायालय ने खारिज की सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका, मामले को बड़ी बेंच को भेजा