नई दिल्ली: This International Cricketer Announces Retirement IPL 2023 की शुरुआत इसी महीने की 23 तारीख से शुरू होने वाली है। वहीं, टीम इंडिया इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। लेकिन इस बीच क्रिकेट फैन्स के लिए निराश करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल दिग्गज बॉलर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है। इस बात का ऐलान उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है।
This International Cricketer Announces Retirement पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir ) अपनी खतरनाक गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते है। उनकी बॉलिंग पर हर बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता था। लेकिन अब यह खिलाड़ी कभी मैदान पर खेलता हुआ नजर नहीं आएगा, क्योंकि सोहेल तनवीर ने 6 मार्च को करीब 10 बजे एक ट्वीट किया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट सन्यास लेने की घोषणा कर डाली। उन्होंने अपने इस ट्वीट में भावुक बयान दिया।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं और आगे भी घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा। इसके लिए आपको धन्यवाद @TheRealPCB मुझे अपने देश के लिए खेलने का मौका देने के लिएस पाकिस्तान।”
Read More: ये राख है खास! होलिका दहन की राख देती है मां लक्ष्मी को न्योता, घर में बनी रहती है बरकत
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir ) ने इंटरनेशनल क्रिकेट (Sohail Tanvir Retirement) से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह तीनों प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार बै सोहेल तनवीर ने पाकिस्तान के लिए 62 वनडे, 57 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेले। क्रमश: अनुसार तनवीर ने वनडे में 71 और टी20 में 54 विकेट अपने नाम की। जबकि 2 टेस्ट मैच खलते हुए 5 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम को 2009 में टी20 वर्ल्ड कप भी जीताया।
पाकिस्तान के खिलाड़ियों का गेंदबाजी में बोलबाला माना जाता है। इसलिए IPL के पहले सीजन में राजस्थान की टीम ने उन्हें अपने पाले किया था। सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir ) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली टीम चन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ एक यादगार मैच खेला था।इस खिलाड़ी ने उस मुकाबले में महज 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। चेन्नई की टीम महज 109 रनों पर ढेर हो गई थी। राजस्थान ने ये मुकाबला 8 विकेट से जीता था। तनवीर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 22 विकेट झटके। इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शनकी वजह से राजस्थान रॉयल्स पहले सीजन में चैंपियन बनने में सफल रही थी।
Announcement: I am retiring from all formats of international cricket and will continue to play domestic and franchise cricket going forward. Thank you to @TheRealPCB for giving me the opportunity to play for my country 🇵🇰
— Sohail Tanveer (@sohailmalik614) March 6, 2023
रोड्रिग्स के दो गोल, मोहन बागान सुपर जायंट ने पंजाब…
10 hours agoइसकी वास्तव में कोई जरूरत नहीं थी, कोहली ऐसी विरासत…
10 hours ago