इस विदेशी खिलाड़ी ने दिया आईपीएल आयोजन का बेहतर विकल्प, टी- 20 विश्व कप में भी आ जाएगा रोमांच

इस विदेशी खिलाड़ी ने दिया आईपीएल आयोजन का बेहतर विकल्प, टी- 20 विश्व कप में भी आ जाएगा रोमांच

  •  
  • Publish Date - April 3, 2020 / 10:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

लंदन। आईपीएल के 13वें सीजन को कोरोना वायरस के चलते फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। हालांकि इसके बाद से ही आईपीएल के आयोजन हो पाएगा इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं संभावनानाएं तलाशने के प्रयास जारी हैं । आईपीएल आयोजकों के साथ बीसीसीआई भी इस साल टूर्नामेंट के लिए कोई रिजर्व तारीखों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- सिंगर लता मंगेशकर ने कोरोना राहत कोष में दिए इतने रुपये, बोली ‘सरका…

आईपीएल को लेकर जब असमंजस बरकरार है, तब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर एक सुझाव साझा किया हैं।वॉन का मानना है कि अगर कोविड-19 महामारी को लेकर बनी स्थिति नियंत्रित हो जाती है तो अक्टूबर और नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले पांच हफ्ते का इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन करना न्यायसंगत होगा।

ये भी पढ़ें- धक-धक गर्ल ने बढ़ाए मदद के हाथ, आम लोगों से की अपील- मजबूत होकर आग…

माइकल वॉन ने ट्वीट किया, ‘एक विचार है. आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले पांच हफ्ते का आईपीएल। सभी खिलाड़ी इसका इस्तेमाल विश्व कप के लिए अभ्यास के रूप में कर सकते हैं। इसके बाद विश्व कप होगा। खेल के लिए महत्वपूर्ण है कि आईपीएल (IPL) हो और विश्व कप भी.’ वॉन के सुझाव पर गौर किया जाए तो इसका मतलब हुआ कि वह 18 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले सितंबर में आईपीएल के आयोजन की उम्मीद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन अभिनीत एक और सुपरहिट फिल्म के रीमेक की तैयारी, कोरोना …

हालांकि ये भी सच है कि सितंबर में भारत में मानसून का समय होता है। पूरे देश में इस समय काफी बारिश होती है, मुंबई-चेन्नई-कोलकाता में भी बारिश हो सकती है। इसलिए इस समय आईपीएल का आयोजन धुल सकता है।