अबुधाबी, 18 दिसंबर (भाषा) विश्व टेनिस लीग (डब्ल्यूटीएल) का तीसरा सत्र गुरुवार से यहां नए प्रारूप में खेला जाएगा जिसमें सर्वाधिक गेम जीतने वाली टीमें 22 दिसंबर को होने वाले फाइनल में आमने-सामने होंगी।
टीम राउंड रोबिन आधार पर एक दूसरे का सामना करेंगी। प्रत्येक टीम एक दूसरे के खिलाफ एक मैच खेलेगी।
सत्र का पहला मुकाबला गेम चेंजर्स फाल्कन्स और टीएसएल हॉक्स के बीच खेला जाएगा। फाल्कन्स की टीम में ऐलेना रयबाकिना और एंड्री रुबलेव जैसे शीर्ष खिलाड़ी शामिल हैं। टीएसएल हॉक्स की टीम में विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी आर्यना सबालेंका और भारत के सुमित नागल भी शामिल हैं।
प्रत्येक मैच में चार सेट होंगे: पुरुष एकल, महिला एकल और दो युगल सेट, जिसमें पुरुष युगल, महिला युगल या मिश्रित युगल शामिल हो सकते हैं। युगल सेट में कौन से दो सेट खेले जाएंगे इसका फैसला टॉस जीतने वाली टीम करेगी।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बस एक फोन पर उपलब्ध रहने के वादे के साथ…
1 hour agoकिरण जाधव ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन…
2 hours ago