पब के बाहर मारपीट के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, मना रहे थे जीत का जश्न |

पब के बाहर मारपीट के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, मना रहे थे जीत का जश्न

खुमालो एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में अपने पहले विदेशी टूर पर हैं, वर्तमान में गंभीर स्थिति में हैं, ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबकि इंग्लैंड में पब के बाहर हुई मारपीट के दौरान वह चोटिल हो गए हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: May 31, 2022 11:00 pm IST

players were admitted to the hospital: नई दिल्ली, Tue, 31 May। दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम के पूर्व गेंदबाज मोंडली खुमालो के साथ इंग्लैंड में पब के बाहर हुई मारपीट के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार खुमालो इस समय नॉर्थ पेथरटन क्रिकेट क्लब के साथ अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर इंग्लैंड गये हैं। जब पिछले हफ्ते यह घटना हुई तब उनकी टीम समरसेट के ब्रिजवाटर शहर के एक पब में अपनी जीत का जश्न मना रही थी।

खुमालो घटनास्थल पर बेहोश पड़े हुए थे और उन्हें साउथमेड अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सीय सहायता दी गयी। रिपोर्ट में बताया गया कि खुमालो के दिमाग में काफी खून बह गया है और अब तक उनके दो ऑपरेशन हो चुके हैं।

read more: इंदौर में चार साल की बच्ची से 12 वर्ष के लड़के ने किया दुष्कर्म, सुधार गृह भेजा गया

डॉक्टरों ने उन्हें नशीली दवाओं के सहारे अस्थायी कोमा में भेज दिया है। इस घटना के संबंध में एक 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है।

नॉर्थ पीथरटन क्रिकेट क्लब और खुमालो के एजेंट रॉब हम्फ्रीज ने बताया कि वह खुमालो की मां और उनके परिवार की पासपोर्ट हासिल करने में सहायता कर रहे हैं ताकि वे लोग जल्द से जल्द ब्रिटेन आ सकें।

read more: भाजपा की सुमित्रा वाल्मीकि और कविता पाटीदार ने मप्र से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

रॉब ने कहा कि खुमालो बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं और नॉर्थ पीथरटन में उन्हें सब पसंद करते हैं, ऐसे में यह समझना मुश्किल है कि उनके साथ कोई इस तरह क्यों कर सकता है।

खुमालो 2020 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका अंडर -19 के लिये खेल चुके हैं। उनके पास चार प्रथम श्रेणी कैप हैं और 2022-2023 सीजन के लिए क्वा-ज़ुलु नटाल इनलैंड से अनुबंध प्राप्त कर चुके हैं।

 
Flowers