These two new teams will be included in IPL, BCCI announced, these people bought new teams

IPL में शामिल होंगी ये दो नई टीमें, BCCI ने किया ऐलान, गोयनका ग्रुप ने 7000 करोड़ रुपए की लगाई बोली

These two new teams will be included in IPL, BCCI announced, these people bought new teams

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: October 25, 2021 8:16 pm IST

नई दिल्ली : आगामी सीजन में आईपीएल का रोमांच एक बार फिर बढ़ने वाला है। अब आईपीएल में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें होगी। बीसीसीआई ने आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान कर दिया है।

read more : नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने रॉयल अंदाज में मनाई शादी की पहली सालगिरह, सुनहरी शाम में रोमांटिक हुए कपल, ​वायरल हुई तस्वीरें

संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाली आरपीएसजी ग्रुप ने सर्वाधिक 7 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाकर लखनऊ फ्रैंचाइजी खरीदी है। सीवीसी कैपिटल्स ग्रुप ने अहमदाबाद फ्रैंचाइजी 5 हजार 166 करोड़ में खरीदी है।

read more : ‘कभी न कभी हम World Cup में पाकिस्तान से हारेंगे जरूर’ वायरल हुआ Team India के पूर्व कप्तान का बयान

बता दें कि इसके पहले डेक्कन चार्जर्स, कोच्ची टस्कर्स केरल, पुणे वॉरियर्स इंडिया, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लायंस जैसी फ्रैंचाइजी भी इक्का-दुक्का सीजन में नजर आ चुकीं हैं। मगर अलग-अलग कारणों के चलते बाद में गायब भी हो गई। इनमें से सिर्फ डेक्कन चार्जर्स टीम का मालिकाना हक बदला है, उस टीम को अब सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से पहचाना जाता है।

 
Flowers