इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स के घर में परिवार की मौजूदगी में चोरी |

इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स के घर में परिवार की मौजूदगी में चोरी

इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स के घर में परिवार की मौजूदगी में चोरी

:   Modified Date:  October 31, 2024 / 11:36 AM IST, Published Date : October 31, 2024/11:36 am IST

लंदन, 31 अक्टूबर (एपी) इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि नकाबपोश चोरों ने उनके परिवार की मौजूदगी में उनके घर में सेंध लगाकर गहने और कई महत्वपूर्ण सामान चुरा लिया।

स्टोक्स ने बुधवार को खुलासा किया कि यह घटना 17 अक्टूबर की है जब वह पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे थे। इस दिन उनके पूर्वोत्तर इंग्लैंड में कैसल ईडन स्थित घर में घुसपैठ हुई थी। स्टोक्स ने चोट से उबरने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की थी।

स्टोक्स ने कहा कि जिस सामान की चोरी की गई है उनमें उनका ओबीई, या ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर पदक भी शामिल है। यह राष्ट्र की तरफ से दिया जाने वाला सम्मान है।

उन्होंने एक्स पर लिखा,‘‘सबसे बुरी बात यह है कि इस अपराध को तब अंजाम दिया गया जब मेरी पत्नी और दो छोटे बच्चे घर पर थे। शुक्र है, मेरे परिवार में से किसी को भी शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन इसका उनकी भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा है।’’

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)