डब्ल्यूपीएल 14 फरवरी से बड़ौदा, बेंगलुरू, मुंबई और लखनऊ में खेला जाएगा, फाइनल 15 मार्च को |

डब्ल्यूपीएल 14 फरवरी से बड़ौदा, बेंगलुरू, मुंबई और लखनऊ में खेला जाएगा, फाइनल 15 मार्च को

डब्ल्यूपीएल 14 फरवरी से बड़ौदा, बेंगलुरू, मुंबई और लखनऊ में खेला जाएगा, फाइनल 15 मार्च को

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 09:34 PM IST
,
Published Date: January 16, 2025 9:34 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का तीसरा चरण 14 फरवरी से खेला जाएगा और पहली बार डब्ल्यूपीएल का आयोजन चार शहरों बड़ौदा, बेंगलुरू, मुंबई और लखनऊ में होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता का पूर्ण कार्यक्रम जारी किया।

डब्ल्यूपीएल 2025 की शुरुआत बड़ौदा के नवनिर्मित बीसीए स्टेडियम में होगी जहां गुजरात जाइंट्स का मुकाबला मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) से होगा।

बड़ौदा और लखनऊ दोनों ही पहली बार लीग की मेजबानी करेंगे जबकि मुंबई ने आयोजन स्थल की सूची में वापसी की है।

डब्ल्यूपीएल 2024 का आयोजन बेंगलुरू और नयी दिल्ली में किया गया था।

मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम 15 मार्च को फाइनल की मेजबानी करेगा।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘मौजूदा चैंपियन आरसीबी का पहला घरेलू मैच 21 फरवरी को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा जहां उनका सामना पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा।’’

पहली बार लीग की मेजबानी कर रहा लखनऊ तीन मार्च से घरेलू टीम यूपी वारियर्स के चार मैचों का आयोजन करेगा।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई में होगा जिसमें प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) अंतिम दो लीग मैच और दो प्ले ऑफ मुकबालों- एलिमिनेटर (13 मार्च) और फाइनल की मेज़बानी करेगा।’’

तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेंगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एलिमिनेटर में भिड़ेंगी।

पिछले सत्र के प्रारूप को जारी रखते हुए प्रत्येक दिन एक ही मैच होगा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers