नई दिल्ली।Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट मैचों की शुरुआत 29 जुलाई से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। बता दे कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयारी में है। टीम इंडिया की खिलाड़ी यास्टिका भाटिया ने इस टूर्नामेंट से पहले गेम प्लान का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया की निगाहें गोल्ड मेडल पर हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
बता दे कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 31 जुलाई को मैच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट का 5वां मुकाबला होगा, जो कि बर्मिंघम के एजबेस्टन में ही आयोजित होगा। टूर्नामेंट का पहला और दूसरा सेमीफाइनल 6 अगस्त को खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच का आयोजन 7 अगस्त को किया जाएगा।
Commonwealth Games 2022: यास्तिका ने कहा है कि हम इस मौके के लिए बेहद शुक्रगुजार हैं। हमारे लिए अपने देश के लिए खेलना गर्व की बात है। हम इस गेम को लेकर बहुत उत्साहित हैं, हम मेडल जीतना चाहेंगे और गोल्ड से कम कुछ नहीं जीतेंगे। हमारा लक्ष्य गोल्ड मेडल है और हम इसी दिशा में तैयारी कर रहे हैं।विरोधी टीम का जिक्र करते हुए यास्तिका ने कहा, कि हमारा ध्यान अपनी ताकत पर है और उसी पर काम कर रहे हैं। हम विरोधी टीम को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। हमारी टीम पहली बार एजबेस्टन में खेलेगी। इसलिए हम नई चुनौतियों के लिए तैयार हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एमसीजी पर अपने परिवार के साथ…
14 hours agoमहाराष्ट्र के मंत्री सरनाईक ने कांबली से मुलाकात की
14 hours ago