नई दिल्लीः IND vs SA 2nd T20 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गकेबेरहा में खेला जाएगा। सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में मैच इंडियन टाइम से रात 7:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 7:00 बजे होगा। 61 रन से पहला मैच जीतने वाली भारतीय टीम की नजर इस सीरीज को जीतने पर होगा। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन सीरीज में मात दी है। भारत ने 2006, 2011 और 2018 में सीरीज अपने नाम की थी। 2012 में दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी तो 2023 में सीरीज बराबरी पर छूटी।
IND vs SA 2nd T20 दोनों के बीच अब तक 28 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत 16 और साउथ अफ्रीका 11 जीता है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। पिछली बार भारत ने 2023 में टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों ने 1-1 से ड्रॉ खेला था, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों के बीच अब तक 9 टी-20 खेली गई, जिसमें भारत ने 4 और साउथ अफ्रीका ने 2 जीती। जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही।
कप्तान सूर्यकुमार यादव भारत के लिए इस साल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 15 मैचों में 424 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जो इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन हैं। सैमसन ने पहले मैच में 50 बॉल पर 107 रन की पारी खेली थी। बॉलिंग में पेसर अर्शदीप सिंह टॉप पर हैं। हालांकि उन्हें पहले मैच में केवल एक विकेट मिला।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल
एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपम, ट्रिस्टन स्टब्स
Follow us on your favorite platform: