भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल का खेल शुरू |

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल का खेल शुरू

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल का खेल शुरू

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 11:21 PM IST, Published Date : June 27, 2024/11:21 pm IST

जॉर्जटाउन (गयाना), 26 जून (भाषा) बारिश के कारण हुई बाधा के बाद गुरुवार को यहां भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में खेल शुरू हो गया।

बारिश आने के कारण खेल रुकने तक भारत ने दो विकेट गंवाकर 65 रन बना लिये थे, तब कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रमशः 37 और 13 रन बनाकर खेल रहे थे।

मैच बारिश से गीली आउटफील्ड के कारण एक घंटे से अधिक की देरी के बाद शुरू हुआ था।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत ने विराट कोहली का विकेट जल्दी गंवा दिया और ऋषभ पंत भी सस्ते में आउट हो गए।

रोहित सकारात्मक बल्लेबाजी करते हुए बीच बीच में बाउंड्री लगाते रहे।

कोहली ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले की गेंद पर छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए।

पंत फिर सैम करन की गेंद पर सर्कल के अंदर कैच आउट हुए।

सूर्यकुमार क्रीज पर उतरते ही चौका और छक्का लगाकर लय में आ गये थे।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)