भारत और आयरलैंड के बीच यहां खेले गये दूसरे महिला एकदिवसीय का स्कोर इस प्रकार रहा |

भारत और आयरलैंड के बीच यहां खेले गये दूसरे महिला एकदिवसीय का स्कोर इस प्रकार रहा

भारत और आयरलैंड के बीच यहां खेले गये दूसरे महिला एकदिवसीय का स्कोर इस प्रकार रहा

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 03:09 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 3:09 pm IST

राजकोट, 12 जनवरी (भाषा)  भारत और आयरलैंड की महिला टीम के बीच रविवार को यहां खेले गए दूसरे वनडे का स्कोर इस प्रकार रहा।

भारत पारी:

स्मृति मंधाना का डेम्पसे बो प्रेंडेरगास्ट 73

प्रतिका रावल पगबाधा डेम्पसे 67

हरलीन देयोल का डेनली बो केली 89

जेमिमा रोड्रिग्स बो केली 102

रिचा घोष का सारजेंट बो प्रेंडेरगास्ट 10

तेजल हसबनिस नाबाद 02

सयाली सतघरे नाबाद 02

अतिरिक्त: 25

कुल योग: 50 ओवर में पांच विकेट पर 370 रन

विकेट पतन : 1-156, 2-156, 3-339, 4-358, 5-368।

गेंदबाजी

प्रेंडेरगास्ट   8-0-75-2

कैनिंग 10-0-51-0

केली 10-0-82-2

सारजेंट 9-0-77-0

डैलजेल 5-0-41-0

डेम्पसे 8-0-42-1

जारी भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers