एमसीए 12 जनवरी से वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ का जश्न मनाएगा |

एमसीए 12 जनवरी से वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ का जश्न मनाएगा

एमसीए 12 जनवरी से वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ का जश्न मनाएगा

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 04:51 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 4:51 pm IST

मुंबई, 19 दिसंबर (भाषा) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने बृहस्पतिवार को 12 से 19 जनवरी तक यहां प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ मनाने की योजना की घोषणा की।

एमसीए अधिकारियों और इसके शीर्ष परिषद के सदस्यों ने एक समारोह के दौरान यहां स्टेडियम में एक विशेष लोगो का अनावरण किया गया।

एमसीए ने कहा, ‘‘1974 में निर्मित वानखेड़े स्टेडियम दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट स्थलों में से एक है जिसने क्रिकेट इतिहास के ऐतिाहसिक क्षणों को देखा है। 2013 में सचिन तेंदुलकर के अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच से लेकर भारत की ऐतिहासिक 2011 एकदिवसीय विश्व कप खिताबी जीत तक, स्टेडियम अनगिनत यादों का घर रहा है।’’

जश्न के दौरान अलग-अलग दिनों में कई समारोह होंगे और एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।

आठ दिवसीय कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एमसीए के पूर्व अध्यक्ष तथा बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार को भी सम्मानित किया जाएगा।

इस दौरान 12 जनवरी को एमसीए अधिकारियों तथा महावाणिज्यदूत और सरकारी अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।

अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, ‘‘हम सभी एमसीए मैदानकर्मियों को सम्मानित करने जा रहे हैं तथा उनके लिए लंच का आयोजन करेंगे क्योंकि वे गुमनाम नायकों की तरह हैं। एमसीए के सुरक्षाकर्मी जैसे कुछ अन्य लोग भी हैं जो लंबे समय से काम कर रहे हैं तथा एमसीए स्टाफ भी, हम 15 जनवरी को सभी को सम्मानित करने जा रहे हैं।’’

इस दौरान 19 जनवरी को अजय-अतुल द्वारा संगीत शो के साथ एक ‘कॉफी टेबल बुक’ लॉन्च की जाएगी।

पिछले वर्षों की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है, इसलिए नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा नहीं दी जा सकती और प्रशंसकों को इस कार्यक्रम के लिए 300 रुपये की टिकट खरीदनी होगी। 19 जनवरी को इस कार्यक्रम में बॉलीवुड हस्तियों के साथ मुंबई और भारत के कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

इस बीच नाइक ने यह भी पुष्टि की कि तारीख तय होने के बाद एमसीए महान सुनील गावस्कर का 75वां जन्मदिन मनाएगा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)