पुणे, 21 दिसंबर (भाषा) पटना पाइरेट्स और गुजरात जायंट्स के बीच प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का मैच शनिवार को यहां 40–40 से टाई रहा।
इस रोमांचक मैच के टाई छूटने से पटना पाइरेट्स की शीर्ष दो में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।
पटना की तरफ से इस मैच में देवांक ने सुपर 10 का स्कोर बनाया जबकि सुधाकर ने सात अंक बनाए। गुजरात की तरफ से राकेश ने सर्वाधिक नौ अंक बनाए जबकि गुमान सिंह और जितेंद्र यादव ने आठ–आठ अंक का योगदान दिया।
गुजरात की टीम मध्यांतर तक 22–18 से आगे थी लेकिन इसके बाद पटना पाइरेट्स में अच्छी वापसी की।
भाषा पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हाथ में गेंद लगने के बाद फिजियो ने राहुल का…
60 mins agoलिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता
1 hour agoवनडे के लिए फिट हो जाएगी हरमनप्रीत: मजूमदार
2 hours ago