Commonwealth Games 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 भारत के लिए पदक का खाता खोलने वाले वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने कोहनी की सर्जरी करायी जिसके लिए खेल मंत्रालय ने 30 लाख रुपए मंजूर भी कर दिए है। 21 वर्ष के सरगर की कोहनी 55 किग्रा वर्ग में क्लीन एवं जर्क के दूसरे प्रयास में 139 किग्रा का वजन उठाते हुए चोटिल हो गई थी लेकिन वह रजत पदक जीतने में कामयाबी हासिल कर ली। मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा- “उन्हें तुरंत ही चिकित्सा मुहैया कराई गई और ब्रिटेन में डाक्टरों ने उन्हें सर्जरी का सुझाव दिया।” इंडिया गवर्नमेंट ने इस युवा एथलीट की सर्जरी का खर्चा उठाने का निर्णय किया और मंगलवार को उनके ऑपरेशन के पूरे खर्चे के लिए 30 लाख रुपए की राशि मंजूर कर ली। जिसमे कहा गया- “एथलीट की हालत स्थिर है और ब्रिटेन के अस्पताल में उपचार निरंतर चल रहा है।”*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
स्मिथ को पूरा यकीन कि कोहली का कैच लपका था
2 hours agoभारत के चाय तक चार विकेट पर 107 रन
2 hours agoभारत के तीन विकेट 57 रन पर गिरे, लंच से…
5 hours agoभारत के लंच तक तीन विकेट पर 57 रन
5 hours ago