Rameez Raza has also said that Shubman does not need any change in his game.
अपने करियर के सबसे जबरदस्त फॉर्म का लुत्फ़ उठा रहे युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के चाहने वालो की कमी नहीं हैं। देश के भीतर उनके परफॉमेंस और उनके खेल के तरीके को पसंद करने वालों की कमी नहीं हैं तो वही अब पड़ोसी देश पाकिस्तान के भीतर भी शुभमन गिल का फेम सिर चढ़कर बोल रहा हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और पेशेवर कमेंट्रेटर रमीज राजा ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की हैं। बकौल रजा शुभमन गिल में उन्हें मिनी रोहित शर्मा नजर आता हैं।
Read more : सालासर धाम दर्शन करने पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, गोयल परिवार को दिया आशीर्वाद
अपने यूट्यूब चैनल पर रमीज ने कहा, “शुभमन गिल एक मिनी-रोहित शर्मा की तरह दिखते हैं। उसके पास अतिरिक्त समय है और वह अच्छे दिखते हैं। उसके पास पर्याप्त क्षमता है। समय के साथ वे आक्रामक भी होते जाएंगे। उन्हें कुछ बदलने की जरूरत नहीं है। उन्होंने हाल ही में दोहरा शतक बनाया है।” रजा ने रायपुर वनडे में मिली जीत पर कहा, “भारत ने न्यूजीलैंड को उनके ही खेल में हराया। यह उनका शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन था। उनकी लेंथ बॉलिंग, सीम पोजिशन बहुत अच्छी थी। भारतीय गेंदबाजों के पास बहुत अधिक गति नहीं थी, लेकिन एक स्थान पर गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता ने उन्हें सबसे अलग कर दिया।”
बता दें की शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस पूरे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी दिखाई हैं। हैदराबाद में हुए मैच में उन्होंने धुंआधार दोहरा शतक बनाते हुए कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किये। शुभमन फिलहाल दुनिया के उन बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं जिन्होंने सबसे कम मैच खेलकर एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किये हैं। रायपुर में हुए लो स्कोरिंग मैच में भी शुभमन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 40 रनो का योगदान दिया। बात करें उनके वनडे करियर की तो शुभमन गिल अबतक 20 वनडे मुकाबलों में 4 बार नाबाद रहते हुए 1142 रन बना चुके हैं। उनका औसत फिलहाल 71.38 जबकि स्ट्राइक रेट 107.33 हैं।
Read more : अजब जिद: पान ठेले वाले बिहारी दादा ने इस मामूली खोमचे के लिए उड़ा दिए लाखों रुपए, कहा ‘जिद थी तो ले लिया’
Follow us on your favorite platform: